बड़ी खबर : देहरादून के गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी निकालने के काले धंधे को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का सरगना डॉ अमित ही निकला। आरोपियों के भारत छोड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने किडनी माफिया डॉ अमित समेत सात लोगो के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि डॉ अमित वो ही किडनी चोर है जिसने 2013 में गुरुग्राम में 600 से ज्यादा लोगो की किडनी चुराने के खेल को अंजाम दे चूका है। चर्चा तो यंहा तक है कि डॉ अमित देहरादून के गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में कुछ लोगो की किडनियों को ओमान के शेख और उसके परिचित को ट्रांसप्लांट की गई है, पकड़ा गया एजेंट जावेद खान को जेल भेजा जा चूका है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। किडनी के काले धंधे से देश को हिला देने वाला डॉ अमित का धंधा देश के गरीब और जरुरतमंदो की किडनी दुनिया के 10 देशो में बेचने का है । डॉ अमित उस समय सुर्खियों में आया था जब 2008 में हरियाणा और यूपी पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम उसके गेस्ट हाउस में रेड मारकर किडनी बेचने का अवैध धंधे का फर्दाफास किया था। डॉ अमित ने अपने गेस्ट हॉउस के तहखाने में अत्याधुनिक क्लिनिक बना रखा था, यंहा दैनिक मजदूरों को पैसो का लालच देकर उनकी किडनी निकाल ली जाती थी।
किडनी कांड का मास्टर माइंड डॉ अमित के नेपाल या कनाडा भागने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक कनाडा में आरोपी की तीसरी बीबी रहती है, ऐसे में उसके कनाडा भागने की आशंका है। जबकि एक बार पहले भी आरोपी अमित नेपाल भी भाग चूका है शायद इस बार भी वंहा जा सकता है।
नोट : हमारी खबरों को पढ़ने के लिए लाइक करे,खबर पसंद आने पर शेयर जरूर करे…..