1 साल में पोता या पोती पैदा करो या 5 करोड़ दो…

हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बेहद अजीब सा मामला सामने आया है, जहाँ एक दंपति ने अपने बेटे और बहु के खिलाफ केस कर उनसे एक साल के भीतर पोता या पोती पैदा करने या ढाई-ढाई करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है। दंपति ने बेटे व बहू पर शादी के छह वर्ष बीतने पर भी संतान पैदा न करने और पोता या पोती के सुख से वंचित करने का आरोप लगाते हुए पांच करोड़ रुपये की राशि मांगी है। बेटे और बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा की धाराओं के अंतर्गत न्यायालय में वाद दायर किया है। तृतीय एसीजे एसडी कोर्ट ने दायर वाद में 17 मई की तिथि लगाते हुए स्थानीय संरक्षण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। याचिकाकर्ता ने बताया श्रेय सागर उसका एकमात्र बेटा है। बेटे की परवरिश में कोई कमी न हो अन्य संतान भी पैदा नहीं की, उसे पायलट बनाया। बेटे श्रेय सागर को पायलट बनाने के लिए यूएसए से प्रशिक्षण में पैंतीस लाख रुपये की फीस, रहन-सहन का खर्च बीस लाख व पुत्र व पुत्रवधू की खुशी के लिए 65 लाख की ऑडी कार लोन लेकर खरीद कर दी है। वर्तमान में श्रेय सागर प्रतिष्ठित एयर लाइन कंपनी में बतौर पायलट कैप्टन है। दंपति ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने बेटे व बहू से एक पोता या पोती के लिए आग्रह किया तो पुत्रवधू रोजाना झगड़ा करने लगी। महिला ने दोनों पर पौत्र व पौत्री के सुख से वंचित कर मानसिक पीड़ा व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here