1 अरब से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट्स हैक …कही आपका तो नही हुआ..!!!

0
1162

yahoo-logo

दुनियाभर ने डिजिटल वर्ल्ड में कदम रख लिया है। सब मार्डन टेक्नॉलजी को लेकर उत्सुक है। पर जरा सावधान, डिजिटल वर्ल्ड में होने का मललब कतई ये नही कि आप सेफ है। जीं हां आप जहां भी रहते हो साइबर crime  से जुड़े लोग आपके अकाउंट पर हमेशा नजर रखे है।

फिलहाल ये खबर उन लोगों के लिए है जो “याहू” के यूजर है। अमेरिका की मल्टीनैशनल टेक्नॉलजी कंपनी याहू के 1 अरब से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट्स हैक हो गए हैं. कंपनी को जानकारी मिली है कि 2013 में सिक्यॉरिटी में सेंध लगाकर बहुत सारे यूजर्स की जानकारियां हैक कर ली गई थीं।

बुधवार को याहू ने बताया कि साल 2013 में उसके कस्टमर्स के यूजर अकाउंट्स को हैक कर लिया गया था। हैक हुए अकाउंट्स की संख्या 1 अरब से ऊपर है और प्रभावित यूजर्स दुनिया के विभिन्न हिस्सों से संबंध रखते हैं। इस घटना में यूजर नेम, टेलिफोन नंबर और जन्मतिथि समेत कई जानकारियां चुरा ली गई थीं।

याहू का कहना है कि 2013 में हुए इस हैक में यूजर्स के क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट खतरे में नहीं आए, क्योंकि उनकी जानकारी अलग जगह स्टोर की जाती है। फिर भी चिंता की बात यह है कि यूजर्स के अनक्रिप्टेड सिक्यॉरिटी क्वेश्चन्स को भी चुरा लिया गया, जिनकी मदद से कंपनी यूजर्स को ऑथेंटिकेट करती है।

खतरे को कम करने के लिए याहू प्रभावित यूजर्स को सचेत कर रहा है और उन्हें अपना पासवर्ड बदलने के लिए कह रहा है। हैकिंग इतने बड़े पैमाने पर हुई है और 2013 से लेकर अब तक इतना वक्त बीत चुका है कि यूजर्स की इन्फर्मेशन को कई बार चुराए जाने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि सितंबर में ही याहू ने 50 करोड़ अकाउंट्स हैक होने की बात कही थी। इस हिसाब से देखें तो तो दुनिया के सबसे बड़े हैक के मामले में याहू का ही रिकॉर्ड टूटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here