उत्तराखंड में एक बार फिर मंडराया काले बादल का साया । २४ से २६ जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है । जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन और फ़्लैश फ्लड की भी संभावनाए बनी हुई है ।
मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगो को सतर्क रहने को कहा , साथ ही इस संबंध में सलाह जारी करते हुए, मौसम विभाग ने अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने की और लोगों से अपना आवागमन कम से कम रखने की हिदायत दी है। स्थानीय लोगो के साथ साथ , पर्यटक , श्रद्धालुओं तथा कावंड लेकर , आने जाने वाले ट्रांसपोटर्स को भी जागरूक और सावधान रहने की सलाह दी है ।