हो गया न्यू ईयर “हैप्पी”!! ATM से एक दिन में निकाले जा सकेंगे 4500 रुपये..

0
781

atm-600-11-1478842403

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी से जूझ रहे लोगों को नये साल का तोहफा दे दिया है। अब आप 1 जनवरी से एटीएम से रोजाना 4,500 रुपये कैश निकाल सकेंगे। इससे पहले यह लिमिट 2,500 रुपये थी। हालांकि एक हफ्ते में निकाले जानी वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी 24,000 रुपये ही है।

एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रुपये  से बढ़ाकर 4,500 रुपया किया जा रहा है. नौ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद बैंक के साथ साथ एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई थी. हालांकि, नोटबंदी के 50वें दिन भी एटीएम और बैंकों के बाहर कतारें देखी गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here