ऊधमसिंह नगर- जसपुर में होलिका दहन स्थल पर जानवरों की हड्डी व मांस जलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे यह अफवाह आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोग होलिका दहन स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने फायर कर्मियों को बुलाकर आग को बुझाया और जांच कराई तो ऐसा कुछ नहीं मिला। बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज जीएस अधिकारी ने बताया की असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलाई गई थी।