देहरादून – देहरादून की मसूरी रोड स्थित कुठालगेट में पांच सितारा होटल हालत को जाने वाली सड़क पर स्थानीय ग्रामीण नाराज है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की खराब पड़ी सडको को ठीक करने के लिए बजट न होना का रोना रोया जाता है। वहीँ पांच सितारा होटल हयात के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 10 लाख की लगत से रस्ते के निर्माण की तैयारी चल रही है और विभाग ने निर्माण हेतु सामग्री जमा करनी भी शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पांच सितारा होटल में जाने वाले रस्ते में ग्रामीणों की पैतृक भूमि के साथ-साथ वन विभाग की भूमि भी है। ग्रामीणों ने बतया सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना के अनुसार न तो नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है और न ही वन विभाग से। ग्रामीणों ने इस मामले में न्यायलय में केस भी दर्ज किया है। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी सड़क निर्माण की बात को देखते हुए जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी इस सम्बन्ध में शिकायत की है, लेकिन फिर भी यह निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है यदि कार्य को रोका नहीं किया तो ग्रामीणों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।