
अगर आपको कुछ दिन बिना खाने के रहने को कहा जाएं, तो शायद आप किसी तरह मन मारकर रह भी लें, परंतु उम्रभर करने को कहा जाए तो आपका सीधा जबाव होगा ‘नामूमकिन‘, असल में ऐसा करना किसी के भी बस की बात नहीं। लेकिन आज हम एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जिसने नामूमकिन को मूमकिन कर दिखाया है। जहां शायद कोई खाने के बिना रहने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता वहीं एक महिला ऐसी भी है, जिसने पिछले 60 साल से खाना नहीं खाया। बावजूद इसके वह जिंदा और स्वस्थ जीवन जी रही है, जोकि अपने आप में ही बड़े आश्चर्य की बात है। यह महिला इतने सालों में महज चाय और पानी पर ही जिंदा है।
75 वर्षीय सरस्वती बाई की पहली संतान होने के बाद बहुत बीमार पड़ गई और टाइफाइड की वजह से उनकी आंतें सिकुड़ गई। वह कुछ भी खाती तो उन्हें उल्टी आ जाती। धीरे-धीरे वह ठीक तो हो गई, लेकिन इस समस्या ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। पति ने उनका कई जगह इलाज करवाया, परंतु कुछ नहीं हो सका। बड़ी बात तो यह है कि बावजूद इस समस्या के उनके 5 बच्चे हैं।