हैदराबाद के सीएम का बुलेटप्रूफ बाथरूम, आपने देखा क्या…

telenganacmhouse3

नीले आसमान के नीचे एक छोटा सा घर और क्या चाहिए। पर जब देश के नेताओं की बात आती है कि सब कुछ बड़ा और आलीशान का ही जिक्र होता है।

खबरों के मुताबिक तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव का हैदराबाद के बेगमपेट में बन रहे नए घर का बाथरूम बुलेटप्रूफ होगा. उनका नया घर एक लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. यहां तक की घर की खिड़कियों के कांच भी बुलेटप्रूफ हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.

जल्द ही सीएम अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उनके नए घर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे 50 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जिनमें इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी विंग के सदस्य भी शामिल होंगे.

बेडरूम से लेकर बाथरूम तक बुलेटप्रूफ

सीएम के हाई सिक्योरिटी होम को बनाने में लाखों रुपए राज्य के खजाने से खर्च किए गए हैं। बेगमपेट में एक लाख स्क्वैयर फीट में यह बिल्डिंग बनाई गई है जिसके वेंटिलेटर्स और खिड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगे हैं। इसके अलावे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे केटीआर के बेडरूम में भी बुलेटप्रूफ बनाया गया है।

जो लोग सीएम के इस नए घर का दीदार करना चाहते है उनके लिए भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए है. घर में एंट्री से पहले उन्हें अपना मोबाइल फोन, घड़ी और किसी भी तरह कि धातु से बनी चीजें जमा करानी होंगी. अंग्रजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह बंगला सीएम का ऑफिशियल आवास होगा, इसलिए जो भी पैसा सिक्योरिटी पर खर्च किया जा रहा है वह बर्बाद नहीं होगा. इस घर को फेमस कंपनी शारपूजी पल्लोनजी ने तैयार किया है.

सीएम के लिए बुलेटप्रूफ घर क्यों?

तेलंगाना के खुफिया एजेंसी ने मुख्यमंत्री के जान को खतरा बताया है और उनकी सुरक्षा के लिए कई उपायों की सिफारिश की है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि दूर से कोई स्नाइपर राइफल से मकान पर निशाना लगा सकता है, इसी के तहत सीएम के आवास को बुलेटप्रूफ बनाया गया है।

सीएम आवास पर राज्य के खजाने से लाखों रुपए खर्च सीएम के आवास को बुलेटप्रूफ बनाने में लाखों रुपए बहाए गए हैं। इस पर सफाई देते हुए एक अधिकारी का कहना है कि यह आवास सरकारी है और इसमें राज्य के आने वाले मुख्यमंत्री रहेंगे इसलिए उनकी सुरक्षा पर किए गए खर्च को बेकार नहीं मानना चाहिए।

 

telenganacmhouse4-jpg

तिरुमला मंदिर में सीएम चढ़ाएंगे 5 करोड़ का सोना

तिरुमला मंदिर में सीएम चढ़ाएंगे 5 करोड़ का सोना इसी महीने सीएम के चंद्रशेखर राव तिरुमला मंदिर में 5 करोड़ का सोना चढ़ाने वाले हैं। तेलंगाना राज्य को बनाने में मदद के लिए कैबिनट ने मंदिर में सोना चढ़ाने को मंजूरी दी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here