हेलंग की घटना पर कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन।

देहरादून/मसूरी – हेलंग में महिलाओं का घास जब्त करने की घटना को 15 दिन के बाद भी सरकार द्वारा दोषियों पर ठोस कार्यवाही न किये जाने को लेकर मसूरी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी के नेतृत्व में एसडीएम मसूरी के कार्यालय के बाहर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वह एसडीएम मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हेलंग घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

वही उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने मसूरी वासियों से 7 अगस्त को भ-कानून की मांग को लेकर गांधी पार्क देहरादून से मुख्यमंत्री कार्यालय पैदल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कांग्रेस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस हेलंग की घटना में मुख विपक्ष की भूमिका निभा रही है।

उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस के बडे नेताओं को इडी पूछताछ के लिये बुलाती है तो कांग्रेस पूरे देश को हिलाने का काम कर रहे है। परन्तु जब उत्तराखंड में एक महिला से घास छिनने के नाम पर उसका उत्पीडन किया जाता है तो कांग्रेस चुप बैठी है। उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उनपर कार्यवाही करती है तो वह उसके लिये तैयार है क्योकि उनके लिये पहले उत्तराखंड है फिर पार्टी।

कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर महिलाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पहाड़ विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि हेलंग में प्रशासन और पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हेलंग की घटना पर मात्र जांच बैठा कर कार्यवाही के नाम पर कुछ नही किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश को अडानी अंबानी को देने का काम कर रही है। उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ के विकास के साथ पहाड़ के लोगो को रोजगार देने के लिये किया गया था परन्तु भाजपा द्वारा पूरे देश को दो पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम किया जा रहा है। वह अब उत्तराखंड की भूमि पर भी भू माफियाओं के हाथों बेचा जा रहा है तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने हेलंग घटना में पुलिस और प्रशासन के संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है वही मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here