
दरसल हेमकुंड साहिब से 2 एनआरआई समेत आठ सिख यात्री गाडी समेत 6 जुलाई से है अमृतसर पंजाब के रहने वाले सभी यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के बाद से लापता है अमृतसर पंजाब की रहने वाली लव प्रीत ने लापता सभी तीर्थ यात्रियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोविन्दघाट थाने में दर्ज कराई है की इनोवा से श्री हेमकुन्ड साहिब आये 08 तीर्थ यात्री कुलबीर सिंह ,हरकेवल सिंह ,पाला सिंह ,गोरा सिंह ,जसवीर सिंह ,इकबाल सिंह ,महंगा सिंह ,परमजीत सिंह का कोई पता नहीँ चल पा रहा है। इनोवा के चालक महंगा सिंह ने 6/7/17 को अपने घर कॉल कि थी कि हम दर्शन करके घर वापस आ रहे हैं। उस दिन के बाद उनका कुछ पता नहीँ है ।उनमे से दो व्यक्ति NRI हैं.पीड़िता की शिकायत पर चमोली पुलिस ने एनआरआई समेत आठ तीर्थ यात्रियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गोविंद घाट में दर्ज कर ली है ,तथा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली ने पुलिस टीम का गठन किया गया है । गुमशुदा व्यक्तियों / वाहन की तलाश हेतु cctv फुटेज देखी जा रही हैं ,जनपद की वाहन पार्किंग समस्त होटल, ढाबा, गुरुद्वारा ,धर्मशालाओं आदि की पार्किंग चेक की जा रही हैं।वंही गुमशुदा व्यक्तियों के परिजन भी पुलिस के सम्पर्क में है एवं परिजन उत्तराखंड में पहुँच गये हैं