देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौक़े पर केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ,परमार्थ निकेतन के संस्थापक चिदानंद मुनि जी महाराज मौजूद थे।
ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे से जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं को विधानसभा अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड सहिब के कपाट 25 मई को खोल दिये जायेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुद्वारे में माथा टेका एवं प्रसाद मैं सरूपा प्राप्त किया।
लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे है। जिसके लिए हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।