हिमाचल चुनाव सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड की सीमाए सील !

कल यानि 09 नवम्बर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधान सभा निर्वाचन-2017 के मतदान के दृष्टिगत उत्तराखंड द्वारा जनपद देहरादून के 08 बैरियरों तथा जनपद उत्तरकाशी के 02 बैरियरों से लगने वाली हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील किया गया है. इन बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चल रहा है दीपम सेठ, नोडल अधिकारी निर्वाचन उत्तराखण्ड के निर्देशन में उक्त सभी बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल की तीन पालियों में ड्यूटियां लगयी गयी है। इन बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल, सी0सी0टी0वी0 व आर0टी0सेट एवं वीडीयों कैमरों का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी विकानगर तथा क्षेत्राधिकारी मौरी जनपद उत्तरकाशी द्वारा निरन्तर पर्यवेक्षण किया जा रहा है। दीपम सेठ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अनुरोध पर उत्तराखण्ड से 1000 होमगार्डस विधान सभा निर्वाचन ड्यूटी हेतु उन्हे उपलब्घ कराये गये है।
इससे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा हिमाचल प्रदेश विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत 01 माह पूर्व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं पुलिस अधीक्षक उत्तराकाशी को हिमाचल प्रदेश पुलिस को निर्वाचन के समय पूर्ण सहयोग एवं सघन चैकिंग करने का निर्देशित दिया गया था. जिसके अनुपालन में जनपद देहरादून द्वारा 56 व्यक्तियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत पाबन्द करते हुये 01 व्यक्ति को एक तमंचा एवं दो कारतूस तथा 01 व्यक्ति को 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करते हुये जेल भेजा गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here