हिमांचल के अगले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ!

जयराम ठाकुर हिमांचल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर 27 दिसंबर को रिज मैदान में आयोजित किये जानें वाले समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बता दे कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।  बीजेपी की बैठक में वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पेश किया। इसका समर्थन स्वास्थ्य मंत्री जगत कुमार नड्डा और सांसद शांता कुमार ने किया। जिसके बाद इस प्रस्ताव को बीजेपी के अन्य सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

बता दे कि नरेन्द्र तोमर ने विधायक दल की बैठक का संचालन किया, जो कि बीजेपी संसदीय बोर्ड का निर्णय लेने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का निर्णय लेकर वहा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के तौर पर नाम की घोषणा हो जाने के बाद अंत में जयराम ठाकुर को हार पहनाकर बधाई दी गई।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here