देहरादून। हरेला पर्व को विस्तार देते हुए इसके साथ वृक्षारोपण जोड़ दिया गया है। अब हिन्दूवादी संगठन इसे एक त्यौहार की तरह ले रहे हैं। इसी का प्रमाण हिन्दू जागरण मंच का यह प्रयास है, जिसके तहत हरेला पर्व के अवसर पर हिंदू जागरण मंच ने मां मनसा देवी मंदिर तथा सरस्वती शिशु मंदिर नया गांव पैलियो मे कई तरह के फूलदार एवं फल एवं फलदार पेड़ लगाए गए। हिंदू जागरण मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मुकेश आनंद प्रदेश मंत्री रजनीश ध्यानी जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद उनियाल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तथा नया गांव पुलिस चौकी के प्रभारी तथा नयागांव पुलिस चौकी के प्रभारी अनूप नयाल उपस्थित थे इस वृक्षारोपण में सब ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हरेला पर्व पर हिंदू जागरण मंच ने पूरे प्रदेश में 50000 पेड़ लगाने की योजना बनाई है, जिसके तहत वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे अभियान के तहत चौकी प्रभारी समेत सभी लोगों ने वृक्षारोपण किया।