बेशक जल्लीकट्टू पर केंद्र सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसे लेकर हंगामा-प्रदर्शन अब भी जारी है. आज चेन्नई के मरीना बीच पर ये प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो उठा जब मरीना बीच पर स्थित पुलिस थाने में आग लगा दी गई. पुलिस यहां जमे प्रदर्शनकारियों को सुबह से ही हटा रही थी लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं थे.
LIVE UPDATES:
- थाने सहित वहां खड़ी बाइक और गाड़ियों में भी आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
- पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब 150 लोगों के हिरासत में ले लिया है. खबर मिल रही है कि मरीना बीच पर करीब पांच हजार की संख्या में लोग मौजूद हैं.
- तमिलनाडु सरकार इस पर आज अध्यादेश के बदले विधेयक लाने की तैयारी में है. आज से ही तमिलनाडु का विधानसभा का सत्र शुरु हो रहा है.
- कोयमबटूर में मिनाक्षी हॉल में जल्लीकट्टू को लेकर प्रदर्शन कर रहे करीब 100 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जलीकट्टू खेल में पुदुकोट्टाई में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक खेल का आयोजनकर्ता था और दूसरा इसमें भाग ले रहा था. हादसों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं-
- जहां खेल का आयोजन हो रहा है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
- सांड को छोड़े जाने से पहले उसे कम से कम 20 मिनट का आराम और डॉक्टरी जांच कराई जाए.
- सांडों को भागने के लिए कम से कम 60 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए.
- खिलाड़ी सिर्फ सांड की कूबड़ ही पकड़ सकते हैं, पूंछ नहीं खींच सकते.