हालात कठिन थे मगर इस अधिकारी ने दिखाई हिम्मत…….

https://youtu.be/gra0cNlHZMI

देहरादून- यह बात 07 अक्टूबर की है। देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का पहला दिन था। मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदर्शनी में लगी सरकारी और गैर सरकारी स्टॉल के अवलोकन करने का। राजयपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ जैसे ही प्रधानमंत्री अवलोकन करने निकले तो वह एक सरसरी नज़र मारते हुए गलियारे से सीधे निकल रहे थे, कॉरिडोर में सगंध पादप केंद्र सैलाकुई का स्टॉल लगा था, जैसे ही लगा कि प्रधानमंत्री सीधे निकल रहे है तो वहां खड़े केंद्र के निदेशक नृपेंद्र चौहान ने अविलम्ब प्रधानमंत्री को रोक कर उत्तराखंड में एरोमेटिक सेक्टर में हुए और हो रहे काम, उत्पादों को देखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री भी सहज भाव से रुके और एरोमेटिक सेक्टर के बारे में बात की। निदेशक चौहान ने अपनी जेब से गुलाब जल (जिसे वह पहले ही लिए खड़े थे) की शीशी निकली और मोदी से सूंघकर अवलोकन करने का निवेदन किया। सुरक्षा की दृष्टि से मोदी ने गुलाब जल की बूंद हाथ पर डलवाकर सूंघा तो प्रसन्न हो गए। फिर सेक्टर के बारे में बात की और आगे बढ़ गए। बता दे कि सगंध पादप केंद्र उत्तराखंड सरकार का उपक्रम है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here