अमृतसर: हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, ”वो लोग कौन हैं जो अफगानिस्तान और आस पास के क्षेत्र को अस्थिर करने में लगे हुए हैं. आतंक के ऐसे आकाओं की पहचान होनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर इच्छाशक्ति दिखानी होगी”
पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबका यहां एकजुट होना, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को फिर से दिखाता है. उन्होंने कहा कि हमारी बातों और कार्यों का मक़सद अफगानिस्तान और उसके नागरिकों की तरक्की, मज़बूती और बाहरी खतरे से बचाने पर रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में शांति कायम करने को लेकर पर्याप्त मात्रा में आवाज़ें नहीं उठ रही हैं. इस मुद्दे पर कठोर कार्यवाही की जरूरत है.
इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा ‘हमें डर और खून खराबा फैलाने वाले आतंकी नेटवर्क को परास्त करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना होगा.’
इससे पहले कल रात पीएम मोदी ने पाककिस्तान पीएम के विदेश सलाहकार सरताज अजीज से भी मुलाकात की थी. पीएण मोदी ने सरताज अजीज से हाथ मिलाया था. हार्ट ऑफ एशिया समिट में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत की उम्मीद कम ही है.
भारत 40 देशों के इस सम्मेलन में आतंकवाद को केंद्र मुद्दा बनाकर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश करेगा. सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन के आखिर में जारी होने वाले दस्तावेज में आतंकवाद पर विशेष जोर दिया जा सकता है.