भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का निधन हो गया, वह 92 वर्ष के थे। पटवा को हार्टअटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
पटवा के निधन की खबर मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर को भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में रखा जाएगा। देर शाम उनके पार्थिव शरीर को नीमच भेजा जाएगा, जहां गुरुवार दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पटवा के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके चलते तीन दिन तक सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे, सरकारी स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
पटवा 20 जनवरी, 1980 से 17 फरवरी, 1980 तक पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, उसके बाद सन 1990 से 1992 तक मुख्यमंत्री रहे। 1997 में छिंदवाड़ा से लोकसभा उपचुनाव में विजयी हुए और वाजपेयी सरकार में दो साल मंत्री भी रहे।
Tags: #@सुंदर लाल पटवा#पूर्व मुख्यमंत्री#मध्य प्रदेश#$