हरिद्वार – मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने हाईवे पर 220 मीटर की परिधि में चल रही शराब की दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई के अधिकारियों को हाईवे के अवैध कटों को भी बंद करने को कहा गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए समिति की बैठक हुई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी ली। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम के लिए समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पन्त ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं, इसके सम्बन्ध में भी जानकारी ली।
प्रतीक जैन सीडीओ हरिद्वार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के 220 मीटर की परिधि में संचालित शराब की दुकानों के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को ऐसी दुकानों का बन्द करने के निर्देश दिये।
बैठक में सड़कों पर अवैध कट के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई, जिस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसकी निगरानी के लिये एएनपीआर कैमरे लगाये जा रहे है। अवैध कट के सम्बन्ध में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय कट को छोड़कर अधिकतर अवैध कट बन्द कर दिये गये हैं।