हाईकोर्ट के आदेश पर पक्के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।

0
209

हरिद्वार – तहसील रुड़की के ग्राम जैनपुर झँझेडी में हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने पक्के अतिक्रमण को हटाया है। जैनपुर आबादी के बीच बने तालाब पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व की टीम पुलिस के साथ गांव में पहुंची टीम को देख अतिक्रमण करने वालों लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही। इसके बाद टीम के साथ लोगों ने अतिक्रमण हटाया। वहीं तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि तालाब की भूमि अभिलेखों में 4 बीघा के ऊपर है तालाब की चारदीवारी के लिए ब्लाक अधिकारियों ने प्रस्ताव भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तालाब पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के चलते तालाब की भूमि डेढ़ बीघा से भी कम बची है। जिससे गांव में जलभराव की समस्या बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here