उधम सिंह नगर/खटीमा – खटीमा के चकरपुर गन्ना सेंटर के पास हाइवे पर बीती देर शाम विशाल शीशम के पेड़ गिरने की वजह से लगभग एक घंटे के लिए हाइवे जाम हो गया। हाइवे पर झुके शीशम के पेड़ से सड़क पर गुजर रहे ट्रक के ऊपरी हिस्से के टकराने की वजह से पेड़ सड़क पर आ गिरा। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 125 जहां जाम हो गया। वहीं पेड़ की चपेट में आने से विद्युत लाइन भी क्षत्रिग्रस्त हो गईं।
गनीमत यह रही की जिस वक्त यह पेड़ हाइवे पर गिरा उस समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नही गुजर रहा था। स्थानीय लोगो से मिली सूचना पर खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच पेड़ को काटकर हाइवे से हटाया और राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात को सुचारू किया।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार लंबे समय से हाईवे पर झुका शीशम का पेड़ था जहां दुर्घटना को दावत दे रहा था। वहीं कई बार वन विभाग को बताने के बाद भी इस पेड़ को नहीं काटा गया।
हालांकि पेड़ के गिरने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है लेकिन अभी भी कई ऐसे पेड़ हैं जो कि सड़क किनारे जानलेवा बन सकते हैं। इसलिए वन विभाग व प्रशासन से मांग करते हैं कि हाईवे किनारे खड़े सभी सूखे व जानलेवा पेड़ों को जल्द से जल्द काटा जाए। ताकि जर्जर हो चुके पेड़ों की वजह से कोई दुर्घटना भविष्य ना हो पाए।
वहीं वन रेंजर राजेंद्र मनराल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि खटीमा टनकपुर हाईवे पर चकरपुर के पास एक पेड़ हाईवे पर गिर गया है जिससे जाम लगा है उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचकर पेड़ को काट मौके से हटा दिया है साथ ही यातायात को सुचारू कर दिया गया है। इसके साथ ही रेंजर ने हाइवे किनारे खड़े अन्य सूखे पेड़ों को भी जल्द काटने की बात कही।