हां हमने गलती की

MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के खराब प्रदर्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए हार के लिए गलती स्वीकार की है।

arvind kejriwal

ट्विटर पर जारी एक पत्र में अपनी गलती स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात की है। सच्चाई यह है कि हमने गलतियां की है, जिस पर आत्मचिंतन करते हुए उसे सुधारेंगे।’ हार को लेकर कोई बहाना नहीं है। एक्शन लेंगे और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के काम लगना होगा। पत्र में यह भी कहा कि कई बार हम डगमगाए हैं। लेकिन अब हमें खुद को पहचान कर उठ खड़ा होना होगा और फिर से वापसी करनी होगी।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को निगम चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी में चौतरफा विरोध के स्वर उठ रहे हैं। कल पार्टी के प्रमुख नेता और संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास ने पिछले वर्ष केन्द्र सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के निर्णयों पर पार्टी के बयानों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था “हमें जनता ने हराया है ईवीएम ने नहीं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here