हल्द्वानी के तिकोनिया इलाके में बिना किसी कुसूर के भीड़ में मौजूद कुछ अराजक तत्व एक शख्स की पिटाई करते रहे और पुलिस देखती रही, घटना के बाद पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो बुधवार का है। जब 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म से नाराज स्थानीय लोगों ने ओरम पब्लिक स्कूल के सामने रोड जाम कर रखी थी । अचानक भीड़ में मौजूद कुछ व्यक्तियों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुशील भट्ट की पिटाई शुरु कर दी। ये लोग सरेराह सुशील की पिटाई करते रहे। सुशील भट्ट को बेहद बुरी तरह मारा गया। उनके कपड़े भी फाट दिए गए। आरोप है कि इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे लेकिन उन्होंने सुशील को बचाने की कोशिश नहीं की। हालांकि कुछ देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और सुशील को भीड़ से निकाल कर ले गई। फिलहाल इस मामले में सुशील भट्ट की तहरीर पर पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।