हल्द्वानी में बरसात के बाद चलाया जायेगा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान।

0
202

नैनीताल/हल्द्वानी – मानसून सीजन खत्म होते ही हल्द्वानी शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा।

लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से 112 किलोमीटर सड़क में गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग पैच वर्क का कार्य करेगा।

डीएम नैनीताल के मुताबिक बरसात की वजह से वर्तमान में पैच वर्क का कार्य रुका हुआ है और सड़कों में जगह जगह गड्ढे हो गए है। बारिश के बाद सम्भवतया 1 अक्टूबर से युद्ध स्तर पर हल्द्वानी डिवीजन के सभी मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। जैसे ही बरसात समाप्त होगी वैसे ही युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में हल्द्वानी शहर की लगभग सभी सड़कें जर्जर हालत में हैं जिनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और आए दिन इन गड्ढों में गिरकर कई दुर्घटनाएं भी हो रही है।

जिलाधिकारी नैनीताल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि खस्ताहाल सड़कों का स्थाई समाधान नहीं हो सकता है तो उन सड़कों का भरान जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here