हर घर तिरंगा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुरू की तैयारियां।

हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा सप्ताह मनाएगी। इसके तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम होंगे।

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी को लेकर रानीपुर विधानसभा से विधायक आदेश चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तीन दिनों तक देश भर में 15 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

साथ ही आपको बता दें पार्टी का मकसद कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार और मेले आदि में होर्डिंग बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

नागरिकों को भी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here