हरिद्वार- हरिद्वार के ज्वालापुर में बीती रात नगर निगम के लिए घर-घर से कूड़ा उठाने का काम करने वाली केआरएल कंपनी के कर्मचारी ज्वालापुर में कूड़ा उठा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा अपने साथियों सचिन अग्रवाल, सोहेल कुरेशी आदि के साथ आए और कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। कुछ कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए उनके गिरेबान पकड़ने का भी आरोप है। इस घटना से गुस्साए केआरएल कंपनी के कर्मचारियों ने आज सुबह से ज्वालापुर में हड़ताल कर दी। कर्मचारी ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देने की बात कर रहे हैं। हड़ताल के कारण उपनगर ज्वालापुर में सुबह से कूड़ा नहीं उठाया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।