हरिद्वार में रसोई में काम करते हुए माँ-बेटी झुलसीं

lady burnt in haridwarहरिद्वार : उत्तरी हरिद्वार स्थित गुसाईं  गली में रसोई गैस का चूल्हा जलाते हुए मां-बेटी दोनों झुलस गयीं । दोनों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुसाईं गली निवासी अन्नू गुलाटी पत्नी सूरज गुलाटी सुबह सात बजे रसोई की साफ सफाई करने के बाद गैस का चूल्हा जला रही थी। जैसे ही उसने लाइटर से गैस जलाई तो जोरदार धमाका हो गया। धमाका होते ही पास वाले कमरे में काम कर रही अन्नू की बेटी गुंजन गुलाटी रसोई में पहुंची। इस दौरान मां को आग की चपेट में आई देख कर उसने बचाने का प्रयास किया। माँ को बचने के प्रयास में बेटी भी झुलस गई। दोनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को रसोई से बाहर निकाला। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाई ने बताया कि धमाका घरेलू गैस सिलेंडर से हुआ है या एसी की गैस लीक होने से, यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। महिला के होश में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि महिला 40 फीसद व बेटी 20 फीसद तक झुलस गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here