हरिद्वार – पशुओं में हो रही लंपी नामक बीमारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। बता दें कि जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है। वहीं लंबी नामक बीमारी पूरे देश में फैल गई है जो की चिंता का विषय है।
वहीं हरिद्वार में हजारों की संख्या में यहां पर पशु संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 50 – 100 पशु अपनी जान गंवा चुके है।
ऐसे में बहादराबाद ब्लॉक के राजकीय विभाग के डॉ० विपुल जैन का कहना है कि पहले ये बीमारी बहादराबाद ब्लॉक में थी फिर लक्सर ब्लॉक में आई उसके बाद नारसंग फिर भगवानपुर में और अब ये सभी ब्लॉकों में पहुंच गई है।
डॉ विपुल जैन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत लगभग 2 हजार पशुओं का उपचार वैक्सीन द्वारा किया गया है। जिसका बहुत अच्छा परिणाम मिला बरहाल और राज्यों के मुकाबले हरिद्वार में स्थिति अभी ठीक है।





