हरिद्वार – लक्सर मे आज हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान महाकुंभ चल रहा है। किसान महाकुभ में कई प्रदेशों के किसान पहुंच रहे है।
हरिद्वार देहात और लक्सर से भी हजारों की तादाद में किसान आज दूसरे दिन किसान यूनियन अंबवता के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह की अगुवाई पहुंचे है।
चौधरी कीरत सिंह कहना है कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की स्मस्यओ के समाधान के लिए किसानो को एकजुटता दिखानी होगी। तभी जाकर किसान सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा सकते हैं और अपने अधिकारों को पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किस किसान महाकुंभ में हरिद्वार में किसान भवन की स्थापना की मांग के साथ ही किसान कुंभ में देशभर के किसानों की बुनियादी समस्याओं को उठाया जाएगा। उन्होंने भी ऐलान किया केंद्र और राज्य की सरकारों को अल्टीमेटम दिया जायेगा।कि यदि समय रहते किसानो के मसलों को हल नही किया गया। तो फिर से बड़े आंदोलन को झेलने के लिए सरकार तैयार रहे।
Byte.चौधरी कीरत सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन अंबावता