हरिद्वार – उत्तराखंड में 2 दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार में तेज बारिश का असर भी देखने को मिला, श्यामपुर थाना क्षेत्र में स्थित मां चंडी देवी मंदिर की यात्रा पर इसका असर देखने को मिला। दरअसल चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों के भूस्खलन होने के चलते रोपवे और पैदल यात्रा को रोक दिया गया है।
कोरोना के बाद पहली बार बंद हुए चंडी देवी के मंदिर की यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में भी उदासी है। चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर हुए भूस्खलन से चार दुकान खतरे की जद में आ गई हैं। जिसके चलते सावधानी बरतते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा को रोकने के निर्देश जारी किए हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि कोविड के बाद पहली बार चंडी देवी मंदिर के यात्रा को रोका गया है। जिसकी वजह भूस्खलन है तो वहीं दूसरी ओर यहां पहुंचने वाले यात्री मां चंडी देवी के दर्शन न होने के चलते हताश महसूस कर रहे हैं।





