हरिद्वार – बीती 26 मई की रात्रि में कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवालिक नगर गश्त के दौरान चेतक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियो पर कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा उस वक्त जानलेवा हमला किया गया। जब उन संदिग्ध अभियुक्तगणों को ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारीगण द्वारा अपराध करते वक्त संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। हमलावर बदमाश पुलिस कर्मचारियो से अपने सहअपराधियों को भी छुड़ाकर ले गये एवं ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारीगणों पर जानलेवा हमला कर गम्भीर चोट पहुँचाई थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी प्रीतपाल को बांयी आँख में गम्भीर चोट आयी। चोट की प्रकृति इतनी गम्भीर थी कि ईलाज के दौरान भी आरक्षी की आँख को बचाया नहीं जा सका।
चूंकि घटना दुस्साहसिक एंव गम्भीर प्रकृति की थी जिसे जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा चुनौती के रूप में स्वीकार किया। घटना के अनावरण हेतु जनपद हरिद्वार के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन अनुसार टीम का गठन किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर CIU हरिद्वार एंव आस- पास के थानो की कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त घटना के प्रारम्भिक अन्वेषण व तकनिकी विश्लेषण के उपरान्त अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हुये जिसमें माह अप्रैल एंव मई में थाना कनखल क्षेत्र में कुछ जघन्य अपराधों में भी अभियुक्तगणो की संलिप्ता दृष्टीगोचर हुई है, और पुलिस टीम को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त गेंग खानाबदोश पारदी जाति के कुख्यात गैंग से ताल्लुकात रखते है, जो पूरे भारत वर्ष में गम्भीर घटना किये जाने के लिये कुख्यात माने जाते है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उपरोक्त प्रकरण मे वांछित अभियुक्तो गणो की शीघ्र गिरफ्तारी एंव अनावरण हेतु प्रत्येक पर 25000/- 25000 रु० का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणो की पतारसी- सुरागरसी एंव धरपकड हेतु उ०प्र०, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि अनेको सम्भावित स्थानो पर दिन–रात मेहनत कर अभियुक्तगणों की जानकारी प्राप्त की गयी।
जिसमें इस बात की जानकारी भी प्राप्त हुई कि गैंग से जुड़े सदस्य हरिद्वार में भी अक्सर मेलो में अपराध करने की नीयत से आते जाते रहते है। जो कि घाटों, पार्किंग, सडक किनारे आदि स्थानो पर अस्थायी ठिकाने (तम्बू) बनाकर रहते है और अपराध करने के उपरान्त उक्त स्थान को छोड़ कर चले जाते हैं। बीती 3 जून को पुष्ट सूचना के आधार पर जनपद में गठित पुलिस टीम द्वारा जनपद हरिद्वार की घटनाओ से सम्बन्धित उपरोक्त गेंग के 05 सदस्यों को पन्तद्वीप पार्किंग के पास से रात्रि समय करीब 10:30 बजे के आस पास वृहद मात्रा में माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ में जनपद के 06 अभियोगो जिसमें मुख्य रूप से कोतवाली रानीपुर से सम्बन्धित पुलिस टीम पर हमला एंव दिनांक 06/04/22 मे सरस्वती विद्या मन्दिर में हुई चोरी एंव थाना कनखल क्षेत्र अधिवक्ता मनीष मेहता के घर हुई लाखो की चोरी व कनखल की दो अन्य चोरीयो के साथ-साथ थाना सिडकुल एक चोरी के अभियोग का भी खुलासा हुआ। गैंग के 02 सदस्य वर्तमान समय तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर से जिनके सम्बन्ध में अहम सूचना मिली है जिनके लिए पुलिस टीम प्रयासरत हैं। चूंकि गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो का अपराध क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष मे है। जिनके सम्बन्ध में उपलब्ध आपराधिक इतिहास के अतिरिक्त अन्य अपराधो की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।