हरिद्वार – देर रात सिडकुल क्षेत्र में एक कर्मचारी अपनी बाइक पर कंपनी से घर लौट रहा था तभी उन्हें बाइक की हैंडल से फुंफकार की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने पहले ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब दूसरी बार सांप उनके हाथ पर टच हुआ तो उन्होंने देखा तो हैंडल में एक सांप फंसा था।
सांप को देखते ही मोटरसाइकिल चालक आनन-फानन में गाड़ी खड़ी कर आसपास के लोगों की मदद से सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया।
काफी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल चालक ने स्थानियो की मदद से सांप को मोटर साइकिल से बाहर निकालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।