हरिद्वार के मनसा देवी की पहाड़ी के जंगल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

0
423

हरिद्वार – हरिद्वार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। जंगल सूखे पड़े है। बीती रात हरिद्वार के मनसा देवी पहाड़ी पर जंगल में भीषण आग लग गई। घटना बुधवार की रात की है। मनसा देवी पैदल मार्ग के आसपास स्थित झाड़ियों में भी अचानक आग लगने की सूचना पर आसपास रहने वाले लोग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बुधवार रात चल रही तेज आंधी तूफान के चलते एक चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास रहने वाले लोगों ने जंगल में लगी आग को देख इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से फैल रही आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो तेज हवा के कारण आग विकराल रूप धारण कर लेती। राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम कुछ इलाकों में फायर लाइन बनाने मे जुटी हुई है क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा सूखे पत्ते और डंडी टूट कर नीचे गिरते हैं और आग लगने का यही सबसे बड़ा कारण होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here