हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में आज नालों व सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ अन्य विभागों की सहभागिता से मॉनिटरिंग कर अतिक्रमण को हटाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के एक्शन नरेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में 7 मार्गो पर शहर के अंदर से अतिक्रमण हटा दिया गया है। जिनमें से एक मार्ग भेल का भी है। जिस पर आज अतिक्रमण किए गए स्थानों पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ अन्य विभागों की सहभागिता से मॉनिटरिंग करने के पश्चात आज इस अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक हरिद्वार के तमाम मार्ग अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता तब तक यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।