बीते दिने कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत का बाहुबली वीडियों को चर्चा में रहा। वीडियों के बाद अब सीएम रावत पोस्टर वॉर जोन में आ गए है।
राजनीति के शतरंज के माहिर खिलाड़ी हरीश रावत को इस नए पोस्टर में बतौर हीरो पेश किया गया है. हरीश रावत का यह नया पोस्टर अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग की तर्ज पर बनाया गया है. जिसमें वो मुठ्ठी बांधे दिख रहे हैं और पोस्टर पर लिखा है, ”जय हो…हरदा न थकेगा कभी….हरदा न रुकेगा कभी….हरदा न झुकेगा कभी.