आज कुछ ऐसा हुआ जिससे ऐसा लग रहा है कि भाजपा से हरक सिंह रावत का मोह भंग हो रहा है। हरीश रावत को पटखनी देकर भाजपा में आये हरक सिंह रावत ने आज देहरादून के नगर निगम में हुए एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया है जो बहुत संभव है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को असहज कर दे।
हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता को अलग उत्तराखंड राज्य बनने का कोई फायदा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि हमने उत्तराखंड मांग कर गलती की है। और तो और हरक सिंह रावत ने तो आज उन दोनों नेताओं भी विकास करने में सक्षम बता दिया जिनसे उनके अच्छे रिश्ते नहीं माने जाते और जिनको वह कई बार पटखनी दे चुके है।
हरक सिंह रावत बोले डा. रमेश पोखरियाल निशंक और हरीश रावत ही दो ऐसे शख्स है जो प्रदेश का विकास करने में सक्षम है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज केंद्र के इंजन को कमजोर बताया, उन्होंने कहा प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया और यहाँ प्रदेश में विकास के लिए डबल इंजन लग गया लेकिन अब केंद्र का इंजन कमज़ोर दिखाई दे रहा है ।
वैसे देखा जाये तो केंद्र के बहाने कैबिनेट मंत्री के निशाने पर सी एम् त्रिवेन्द्र सिंह रावत थे क्योंकि केंद्र ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र रावत को चुना था।