देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। वन मंत्री हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने नारायण दत्त तिवारी की सरकार गिराने की कोशिश की थी। बता दे कि वन मंत्री हरक सिंह रावत का विवादों से चोली- दामन का साथ रहा है। वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान हरक सिंह रावत के इस बयान से सब सकते में आ गए। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी सरकार को गिराने के लिए 28 विधायक उनके संपर्क में थे, जिसके लिए भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी से बात हो गई थी, बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की पूरी तैयारी थी। ये बात उन्होंने आज चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान एन डी तिवारी के लिए शोक संदेश पढ़ते हुए कही। इस दौरान सीएम के साथ ही पूरा कैबिनेट मौजूद था। बता दें कि 2003 में एनडी तिवारी सरकार में हरक सिंह रावत मंत्री रह चुके हैं, लेकिन वहां एक विवाद के चलते उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।