देहरादून- पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और आगामी चुनाव के लिए जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 18 दिसंबर से विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी… जिसकी शुरुआत हरिद्वार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे… साथ हीं बताया कि आज शुक्रवार को यात्रा रथों का हरकी पैड़ी पर पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया जाएगा… उन्होने यह भी बताया कि हरिद्वार से शुरू होने वाली यात्रा गढ़वाल की विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी…और चार जनवरी को इसका समापन होगा….