भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री रहे स्व. प्रकाश पंत की कमी सदैव खलेगी। स्व. पंत की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि पंत विनम्र,सहज़ और आम जन के लिए सुलभ नेता थे। वह पार्टी के एक कर्मठ सिपाही और दूरदृष्टि वाले व्यक्तित्व के धनी थे। मुद्दों पर पकड़ रखने वाले ऐसे राजनेता का विपक्षी भी सम्मान करते थे। वह लाखों कर्यकर्ताओ और प्रसंशको के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे।