
हनुमान जयंती : आज यानि 31 मार्च को देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। बताते चलें की इससे पहले 2008 में ये शुभ मुहूर्त पड़ा था. ज्योतिष की माने तो हनुमान जी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है। हनुमान जी को भगवान शिव के 11वां अवतार माना जाता है। इस दिन पूजा करना व व्रत करना बहुत फलदायी माना जाता है। ज्योतिषियों के मुताबिक जिन लोगों पर साढ़ेसाती चल रही है उस व्यक्ति के लिए आज का दिन पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
बता दें कि इस बार हनुमान जयंती शनिवार के दिन पड़ रही है। आमतौर पर हनुमान जयंती अप्रैल महीने में आती है, लेकिन इस बार 9 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है। इस दिन विशेष पूजा- पाठ किया जाता है।
पूजा का शुभ मुहूर्त- पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 30 मार्च, 2018 को शाम 7 बजकर 35 मिनट से 31 मार्च शाम 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी।





