हरिद्वार – हनुमान जयंती को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन पूरा सर तक नजर आ रहा है। क्योंकि रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों शोभायात्रा निकालने को लेकर बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उपद्रवी तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हनुमान जयंती के मौके पर सभी थाना क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हमारे द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।