नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंडवाड़ा स्थित सेना के शिविर पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी मार गिराए गए.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाटे में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सतर्क भारतीय जवानों ने भी कार्रवाई की.’ उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी हुई. इस दौरान किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘जवान सतर्क थे और हमले को नाकाम कर दिया गया.’
सेना के अधिकारी ने बताया कि जब सैन्य बल तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर फिर से गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा, ‘मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और घटनास्थल से तीन एके 47 राइफल बरामद हुईं.’ उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.