हंगामे के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 100 गरीबों को आवास आवंटन का हुआ कार्यक्रम।

नैनीताल/लालकुआं – बड़े भारी हंगामे के बीच लाल कुआं नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आखिरकार 10 बरसों से बन कर खड़े यह मकान कि आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई, यह 100 आवास अफोर्डेबल रेंटर हाउसिंग कॉन्प्लेक्स ए आर एप्स सी के तहत 100 गरीबों को आवास आवंटित किए गए।

इस कार्यक्रम में विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, लाल कुआं नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह तथा नगर पंचायत की ईओ वह अन्य अतिथि गण मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान सभासदों का विरोध भी देखा गया।

वही हंगामे को शांत कराने के बाद आवंटन की प्रक्रिया पुनः पूरी की जा सकी। वही लॉटरी प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ही युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने लॉटरी सिस्टम का विरोध किया। वही कार्यक्रम में मौजूद विधायक डॉ मोहन बिष्ट के द्वारा समझाए जाने के बाद मामला कहीं जा कर शांत हुआ, साथ ही कई लोगों ने नगर पंचायत की ईओ पर विधायक को गुमराह करने का आरोप भी लगा दिया। काफी देर चले हंगामा के बाद आखिरकार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सका।

वही कार्यक्रम में किसी भी सभासद की मौजूदगी ना होने से भी सभासदों का विरोध देखा गया, परंतु कुछ ही समय में विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा दूरभाष में सभासदों से वार्ता होने के बाद सभी सभासद कार्यक्रम में मौजूद हुए। वही नगर पंचायत की ईओ के द्वारा विधायक को सभी सभासदों का पत्र दिखाया गया, जिस पत्र में सभी सभासदों ने लकी ड्रॉ द्वारा आवंटन कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया था। वही कार्यक्रम में देखा गया कि सभी सभासद गरीबों को आवास आवंटन के लॉटरी प्रक्रिया से नाराज दिखाई दिए।
विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की बहुत ही महत्व कांशी योजना का लाभ लाल कुआं में जरूरतमंद गरीब लोगों को दिया गया है, जो जरूरतमंद थे उन्हें बहुत ही कम किराए पर इन 100 गरीबों के आवास का आवंटन सफलतापूर्वक किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।

वही लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी द्वारा बनाई गई कमेटी के द्वारा उन 100 लोगों को यह आवास आवंटित किए गए हैं जो गरीब तबके के थे तथा पूरी प्रक्रिया को बहुत सूझबूझ और समझदारी से ईमानदारी के साथ पूर्ण किया गया है।

वही नगर पंचायत की ईओ पूजा ने कहा कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद आवंटन प्रक्रिया संपन्न की गई है तथा लकी ड्रा के माध्यम से भी लोगों को आवास आवंटित करवाए गए।

वहीं उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए सभासदों का विरोध भी तय था लेकिन तत्पश्चात मनाने पर वह मान गए, क्योंकि पूरी प्रक्रिया को इमानदारी व सार्वजनिक किया गया है, तथा अगर किसी को भी इस आवंटन प्रक्रिया में त्रुटि नजर आए तो वह इसके लिए हमें जानकारी दे सकता है, और इसमें विधिवत तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here