
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाली संवासिनीया घर जाने की मांग को लेकर काफी लंबे समय से अंदर प्रदर्शन कर रही थी लेकिन गुरुवार की रात इनका गुस्सा नारी निकेतन के अंदर ही फूट पड़ा की वंहा जमकर तोड़फोड़ हुई और कई घंटो तक हंगामा भी होता रहा….. मौके पर पहुंची पुलिस और PSC ने किसी तरह से मामले को शांत कराने के बाद नारी निकेतन के अंदर पुलिस फोर्स की तैनात की गई…… मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार में महिला बाल विकास मंत्रालय संभाल रही रेखा आर्या तुरंत नारी निकेतन पहुंची जहां उन्होंने ना केवल हालात का जायजा लिया बल्कि दोषी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं इसके साथ ही उनकी मांगे जो जायज हैं उन मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन नारी निकेतन के अंदर दिया है बताया जा रहा है कि इस नारी निकेतन के अंदर कुछ उत्पति महिलाएं भी मौजूद हैं जो इस हंगामे को और बढ़ा रही हैं लेकिन सवाल यह है की नारी निकेतन में रह रही संवासिनियां क्यों हंगामा करने को आमादा है क्या नारी निकेतन सब कुछ ठीकठाक चल रहा है या…….