स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु निजी संस्थाओ का स्वागत है : मुख्यमंत्री

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कसारदेवी में उत्तरायण चेरिटेबिल ट्रस्ट चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु कोई निजी संस्था यहाॅ पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा सके तो प्रदेश सरकार ऐसी संस्थाओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने उत्तरायण चेरिटेबिल ट्रस्ट चिकित्सालय के लोकापर्ण के वक्त कहा कि डा0ओ0पी0 यादव ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के अनेक प्रयास किये पूर्व में डीना चिकित्सालय खोलकर लोगो को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की वर्तमान में बेस चिकित्सालय में उन्हीं के सहयोग से हार्ट केयर सेन्टर संचालित की जा रही है जिससे हार्ट के मरीजों को काफी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रयास कर रहे कि तमिलनाड़ु, उड़ीसा, महाराष्ट्र से चिकित्सकों को उत्तराखण्ड में सेवा मिल सके और यहाॅ की स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही 04 कैंसर अस्पताल जिनमें 02 गढ़वाल एवं 02 कुमाऊ में खोलने के टाटा कन्सलटैंसी से बात हुई जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है इसके लिए प्रयास किये जा रहे है साथ ही सेना के अधिकारी जो चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते है उनकी भी सेवायें सेवानिवृत्ति के बाद ली जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here