कुलदीप राणा, रुद्रप्रयाग : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहा अनशन भूख हड़ताल में तब्दील
क्षेत्र पंचायत सदस्य तिवाड़ी बैठे अनशन पर
चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर है जनप्रतिनिधि, छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पिछले पांच दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन अब अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन्त तिवाडी ने कलक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य संबंधी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के जनप्रतिनिधि, छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि रुद्रप्रयाग जनपद चारधाम यात्रा के साथ ही चमोली जिले के अधिसंख्य क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाएं देता है, लेकिन चिकित्सकों के अभाव व पर्याप्त संसाधनों के न होने से यहां के अस्पताल महज रैफर सेंटर बने हुए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही है। जिले के अधिकतर डाॅक्टर विहिन है और बड़े अस्पतालों में उपकरणों की भारी कमी है। यहां तक की जिले में ब्लॅड बैंक तो स्वीकृत है, मगर स्टाॅफ की कमी के कारण वह भी अभी तक संचालित नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा संचालित यह आंदोलन धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है। आंदोलन को कांग्रेस के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों व छात्र संगठनों का समर्थन मिल रहा है।