देहरादून{ऋषिकेश}- ऋषिकेश एम्स में भर्ती स्वामी सानंद का आज निधन हो गया है। स्वामी सानंद को कल बुधवार को हरिद्वार प्रशासन ने एम्स में भर्ती कराया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बता दें कि गंगा पर निर्माणाधीन जल-विद्युत परियोजनाओं को बंद करने, प्रस्तावित परियोजनाओं को निरस्त करने और कोई भी नई परियोजना स्वीकृत न करने समेत वर्ष 2012 में तैयार किए ड्राफ्ट पर गंगा एक्ट बनाने की मांग को लेकर स्वामी सानंद गत 22 जून से तप कर रहे थे। गंगा रक्षा के लिए गत 22 जून से मातृसदन आश्रम में तपस्यारत स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद ने नौ अक्टूबर से जल का भी त्याग कर दिया था। इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने उन्हें फिर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया था। जिसके बाद आज दोपहर उनका निधन हो गया।