स्वामी परमानंद बोले, सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही हिंदू जनमानस के खिलाफ आए, लेकिन राम मंदिर जरूर बनेगा……

0
880

हरिद्वार- विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान राम मंदिर निर्माण, धारा 370, धारा 35 ए, जनसंख्या नियंत्रण और गाय व गंगा के संरक्षण से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। आज राम मंदिर सहित अन्य प्रस्ताव पारित भी किए जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य युग पुरुष स्वामी परमानंद सरस्वती ने इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही हिंदू जनमानस के खिलाफ आए, लेकिन राम मंदिर जरूर बनेगा। यह स्पष्ट है कि कोर्ट का फैसला अगर राम मंदिर निर्माण के खिलाफ आता है तो भी सरकार से अध्यादेश लाकर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जल्दी ही राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज इस बात को लेकर आशान्वित है कि राम मंदिर का निर्माण जल्दी होने वाला है। कई दिशाओं में प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगली बार जब विश्व हिंदू परिषद की बैठक होगी तो उसमें मंदिर निर्माण की तिथि घोषित कर दी जाएगी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे तथा महामंत्री मिलिंद पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए घोषित की गई वजीफा योजना को लेकर परिषद अभी समीक्षा कर रही है। सरकार से मनसा जानकर ही इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here