

देहरादून – उत्तराखंड चार धाम में हुई 20 यात्रियों की मौत की खबर चलाने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया।उत्तराखंड के स्वस्थ विभाग ने जारी की एडवाइजरी क्र निर्देश दिए और साथ ही विभाग ने हाईरिस्क मरीजों को सफर ना करने की सलाह दी। चारधाम यात्रा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को भी अलर्ट रहने और लापरवाही बरतने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जांच व डॉ की लिखी हुई दवाईयों साथ लानी जरूरी। ज्यादा दिक्कत वाले मरीजों को यात्रा न करने करने की सलाह।